*बिरही-निजमुला मोटर मार्ग गाड़ी गांव के पास मलबा आने से हुआ बाधित, 1 दर्जन से अधिक गांवों का टूटा संपर्क।*

ब्रेकिंग: बिरही-निजमुला मोटर मार्ग गाड़ी गांव के पास मलबा आने से हुआ बाधित, टूटा संपर्क।
चमोली। चमोली जनपद के निजमुला घाटी को जोड़ने वाला मोटर मार्ग गाड़ी गांव के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। देर हुई बारिश से सड़क पर मलबा आने से सड़क का कुछ हिस्सा टूट गया जिससे निजमुला घाटी के 1 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया। लोगों का कहना है कि सड़क बंद होने से आवाजाही बंद हो गई है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।