बद्रीनाथ: पर्यटन सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी ने बद्रीनाथ धाम चल रहे मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यों का लिया जायजा, दिए निर्देश।
पर्यटन सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी ने बद्रीनाथ धाम चल रहे मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यों का लिया जायजा, दिए निर्देश।
गोपेश्वर।
पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी भास्कर खुल्बे एवं पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने सोमवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यों का जायजा लिया। विशेष कार्यकारी अधिकारी ने पुनर्निर्माण कार्यो की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में जिस तेजी से निर्माण कार्यो का आगे बढाया जा रहा है, वह बेहद सराहनीय है।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि श्रमिकों की संख्या बढाते हुए मिशन मोड में मास्टर प्लान के कार्यो को तेजी से पूरा किया जाए। इस दौरान उन्होंने शेष नेत्र व बद्रीश झील, अराइवल प्लाजा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, अस्पताल विस्तारीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पुनर्निर्माण कार्याें की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।