*बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ में 3 घण्टे बाद हुआ सुचारू।*
ब्रेकिंग: *बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ में 3 घण्टे बाद हुआ सुचारू, सड़क का 80 मीटर हिस्सा बारिश के कारण हुआ था वॉश आउट।*
चमोली। इन दिनों बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मलबा आने से बाधित हो रहा है। देर रात हुई बारिश से आज सुबह बद्रीनाथ राजमार्ग लामबगड़ नाले के पास सड़क का 80 मीटर हिस्सा वाश आउट हो गया था। जिससे बद्रीनाथ धाम जाने के लिए आवाजाही बंद हो गई थी। बीआरओ की कड़ी मसकत से 3 घण्टे बाद राजमार्ग सुचारू हो गया है जिससे लोगो ने राहत की सांस ली है।