नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक*

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को एक नाटक का मंचन किया गया। अंग्रेजी विभाग, गणमंग थियेटर ग्रुप एवं यूथ क्लब गोपेश्वर के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित नाटक के माध्यम से देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए जनजागरण किया गया।

नाटक के माध्यम से कलाकारों ने देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे यौन अपराधों, छेड़खानी, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा आदि संवेदनशील मुद्दों को उठाया।

नाटक के अंत में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ बीपी देवली ने कहा कि एक आदर्श समाज बनाने के लिए महिलाओं की सुरक्षा अति आवश्यक है।

कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डीएस नेगी ने कहा कि बेटियों के लिए सुरक्षित समाज बनाने के लिए सर्वप्रथम बेटों को संस्कारित किया जाना आवश्यक है।

इस अवसर पर डॉ पीएल शाह, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ वंदना लोहनी, डॉ गुंजन माथुर, डॉ दिनेश पंवार, नाटक निर्देशक अविनाश, पवन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed