ब्रेकिंग: यहां चलती गाड़ी में लगी आग, यात्रियों की मची चीख पुकार, स्थानीय लोग बने देवदूत
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
जोशीमठ।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) के गढ़वाल स्काउट के पास आखिरकार क्यों मची यात्रियों की चीख पुकार, वहां मौजूद स्थानीय लोग बने देवदूत भगवान नारायण की धरती में आग जनी की घटना होने से बचे बाल बाल।
चमोली ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ज्योर्तिमठ के गढ़वाल स्काउट के पास अचानक हाईवे पर गुजर रहे एक वाहन पर अचानक आग लग गई वाहन में बैठे सभी यात्रि डर गए . वहां मौजूद लोगों ने सूज बुझ दिखाते हुए बाल्टियों से पानी भर वाहन कि आग बुझाई . बताया जा रहा है कि वाहन बद्रीनाथ से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था. वाहन में 15 यात्री सवार बताए जा रहे हैं सभी यात्री सकुशल हैं भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस आगजनी का शिकार होते-होते बाल बाल बच गई गनीमत रही की कोई बड़ी आगजनी की घटना नहीं हुई बद्रीनाथ से लौटते समय हाईवे पर गुजर रहे दो वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई आगे चल रहे वाहन ने चढ़ाई पर जैसे ही ब्रेक लिया अचानक उसके पीछे से आ रहा वहां पर टक्कर लग गई इसके बाद पीछे से आ रही वहां पर आग लग गई गाड़ी के इंजन की तरफ आग लगी जिससे तुरंत ड्राइवर की सूझबूझ काम आई और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत बाल्टियों से पानी भर इंजन में डाला जिससे इंजन में लगी आग बुझ गई तभी वाहन में सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली , आग बुझाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया वहां में सवार सभी यात्री उड़ीसा के थे जो चार धाम की यात्रा पर आए थे और बद्रीनाथ से ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे