चमोली: कस्बीनगर-विनायक मोटर मार्ग को लेकर कल से आमरण अनशन,रोड नही तो वोट नही का किया एलान।
कस्बीनगर-विनायक मोटर मार्ग को लेकर कल से आमरण अनशन,रोड नही तो वोट नही का किया एलान।
थराली (चमोली)।
रोड नहीं तो वोट नहीं, के एलान के साथ कस्बीनगर -विनायकधार मोटर मार्ग की मांग को लेकर सोमबार से स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण आमरण अनशन शुरू करने जा रहे है। ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क को बनाये जाने की मांग कर रहे है। विगत 50 वर्षों से अधर में लटकी पिंडर घाटी तथा खन्सर घाटी और ग्रीष्मकालीन राजधानी को जोड़ने वाली माईथान-विनायक- कस्बी नगर- तलवाड़ी मोटर मार्ग की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोनों क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण सोमवार से आमरण अनशन पर विनायक धार मैं बैठने का निर्णय लिया है। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है । खन्सर बधाण संघर्ष समिति के अध्यक्ष संयंन सिंह नेगी ने बताया 50 वर्षों से लंबित मात्र 5 किलोमीटर मोटर सडक सड़क के लिए दोनों घाटियों के लोगों लोग लगातार अपने जनप्रतिनिधियों से मांग करते आ रहे हैं, जबकि हर चुनाव में नेता आते हैं सड़क को पूर्ण करने की घोषणा कर नदारत हो जाते हैं।
गौरतलब है कि दोनों घाटियों के लोगों की एक दूसरे से रिश्तेदारी है जिन्हें एक दूसरे के शादी विवाह, देव पूजन के लिए 140 से 150 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है जिससे धन और समय की बर्बादी होती है अगर यह सड़क बन जाती है तो लोगों को मात्र 20 से 25 किलोमीटर की ही दूरी तय करनी पड़ेगी जिस कारण ग्रामीण लंबे समय से सड़क को बनाने की मांग कर रहे है। खन्सर बधाण मित्र मंडल समिति के सरक्षक महिपाल सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील जनता से की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मोटर मार्ग का जो 5 किलोमीटर शेष बची है का निर्माण लोकसभा चुनाव से पूर्व नहीं करती है तो दोनों घाटियों की जनता चुनाव बहिष्कार कर अपना विरोध जताएगी।
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी हरेंद्र सिंह कण्डारी, भवान सिंह, कुंवर सिंह नेगी,चेतन शर्मा,खिलाप सिंह गुसाईं,चंद्र सिंह नेगी, इंद्र सिंह फर्शवाण, दर्शन सिंह बिष्ट, खिलाप सिंह रावत, आनंद सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।