दुःखद: नन्दप्रयाग-नंदानगर निर्माणाधीन डेढ़लेंन मोटरमार्ग पर मंगरौली गाँव के पास वैगनआर कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक गम्भीर रूप से घायल।
नंदप्रयाग – नंदानगर निर्माणाधीन डेढ़लेंन मोटरमार्ग पर मंगरौली गाँव के पास वैगनआर दुर्घटनाग्रस्त, चालक गम्भीर रूप से घायल।
नंदप्रयाग।
नंदानगर निर्माणाधीन डेढ़लेंन मोटरमार्ग पर मंगरौली गाँव के पास एक टैक्सी नंबर वैगनार कार सड़क से अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे नंदाकिनी नदी के तट पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हों गई।घटना के समय कार में महज़ कार चालक ही मौजूद था,जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं।मौके पर पहुँचीं पुलिस द्वारा घायल कार चालक का रेस्क्यू कर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया हैं।चालक का नाम यशवंत बताया जा रहा है,चालक नंदानगर के कुमजुक गाँव का निवासी बताया जा रहा है।