ब्रेकिंग: निजमुला घाटी के सैंजी गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को किया ठीक।
ब्रेकिंग: निजमुला घाटी के सैंजी गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को किया ठीक।
चमोली। 13 अगस्त को चमोली जनपद के निजमुला घाटी में भारी वर्षा से काफी नुकसान होने से लोगो का ज़न जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। 6 दिन बाद भी सडक मार्ग नही खुल पाया है। इसके जिससे घाटी के 1 दर्जन से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया।
भारी बारिश से घाटी के गांवों में सड़क, जल एवं विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने 6 दिन बाद जब प्रशासन के नुमाइंदे नही पहुंचे तो खुद ही सैंजी गांव के लोगो ने श्रमदान करके पेयजल लाइन को ठीक किया। जिससे गांव में पानी की समस्या को दूर किया गया। जिसमें गुड्डू सिंह, दुलप सिंह, गंगा सिंह, गिरीश सिंह, बिरजू लाल, सुरेंद्र लाल, लखपत सिंह आदि मौजूद थे।