समग्र शिक्षा अभियान के तहत गोपेश्वर में जिला स्तरीय कला उत्सव का किया गया आयोजन, 113 छात्र- छात्राओं ने किया प्रतिभाग
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के गोरा सभागार में शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया। इस जनपद स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंग रावत ने दीप प्रज्वलन कर किया। समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि जनपद स्तरीय कला उत्सव में 6 प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन 6 प्रतियोगिता में कुल 113 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमें संगीत वादन, कहानी वाचन, चित्रकला द्विआयामी त्रिआयामी, नृत्य प्रतियोगिता और संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कहानी वाचन में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर ने प्रथम, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन ने द्वितीय और अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज रडूवा चांदनीखाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज आली पोखरी ने प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नारायणबगड़ ने द्वितीय और तृतीय स्थान इंटर कॉलेज गोपेश्वर ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही विजेता प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वही निर्णायक की भूमिका में ओ पी पुरोहित, विजय वशिष्ठ, सुशील खंडूड़ी, जयेंद्र पंवार, मनोज हटवाल, दीवान सिंह नेगी, मंजीत सिंह ,देवेंद्र बिष्ट श्वेता बड़वाल रहे।
इस अवसर पर जिला समन्वयक समग्र शिक्षा प्रदीप बिष्ट, प्रधानाचार्य रा इ का गोपेश्वर कर्मवीर सिंह, जिला समन्वयक कला हरेंद्र सिंह रावत, जिला सह समन्वयक कला रोशन बड़वाल, सुभाष चमोली, हेमंत पुरोहित, गजेंद्र सिंह, ज्योति नेगी, दिव्या पंवार, प्रियंका बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, लता कोहली, राकेश कन्याल, श्वेता बंडवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।