जोशीमठ: बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत अभिभावकों को ब्लॉक प्रमुख द्वारा प्रोत्साहन राशि की गई वितरित।
बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत अभिभावकों को ब्लॉक प्रमुख द्वारा प्रोत्साहन राशि की गई वितरित।
जोशीमठ।
राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में गुरुवार को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत FD वितरण का कार्य संपन्न किया गया। प्रोत्साहन राशि की FD (₹2850) मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार द्वारा छात्राओं के अभिभावकों को प्रदान की गई।
विशिष्ट अतिथि नन्दादत्त सिलोडी द्वारा अभिभावकों को प्रेरित करते हुए विद्यार्थी जीवन में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी गई। उनके द्वारा प्रतिभाशाली छात्राओं के अभिभावकों को FD दी गई।
इसके अलावा इस अवसर पर सम्मानित अभिभावकों श्रीमती सुमेधा भट्ट, श्रीमती अरुणा डिमरी श्री हरीश राणा, श्री सतीश डिमरी, श्री विक्रम सिंह द्वारा छात्राओं की उन्नति के विचार रखे गए। माताओ को अपनी बालिकाओं को अच्छे संस्कार देने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया ।
आगामी परिषदीय परीक्षाओं के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया। छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु ब्लॉक प्रमुख द्वारा आशीष वचन दिए गए। प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला बहुगुणा द्वारा बालिका शिक्षा हेतु प्रोत्साहन के निमित्त छात्रवृत्तियों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रीति राणा, कुमारी बबिता, श्रीमती रेखा राज, गीता डिमरी, दीपमाला, प्रीति रावत, सुमित्रा राणा, कुमारी शशि, कुमारी शिवानी, कुमारी कविता, कुमारी शकुंतला, कुमारी दीप्ति उपस्थित रहे।