गैरसैंण: विधानसभा परिसर भराडीसैंण में पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण, विभिन्न प्रजातियों के 500 से अधिक पौधे लगाए गये।

विधानसभा परिसर भराडीसैंण में पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण, विभिन्न प्रजातियों के 500 से अधिक पौधे लगाए गये।
बदलता गढ़वाल न्यूज
गैरसैंण (भराड़ीसैण)।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधानसभा परिसर भराडीसैंण में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर विभिन्न प्रजातियों के 500 से अधिक पौधे लगाए गये।विधानसभा प्रभारी शेखर पंत के नेतृत्व में वन विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए देवदार,अंगू,बाज,बुरांश जैसे हिमालयी पौधों की प्रजातियां रोपित की गई वहीं उद्यान विभाग द्वारा लाए गए माल्टा, नींबू प्रजाति के पौधों का भी रोपण किया गया।इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी शेखर पंत ने कहा कि वृक्षारोपण से जहां वातावरण को स्वच्छ व हराभरा रखने में मदद मिलेगी वहीं विधानसभा परिसर की सुंदरता भी बढ़ेगी।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी शेखर पंत,वन विभाग की एसडीओ कामिनी आर्या,उद्यान विभाग प्रभारी अमर सिंह राणा,पीयूष नेगी,मोहन प्रसाद,वनकर्मी मदन सिंह बिष्ट, अवतार सिंह, जंगवीर बिष्ट,रणजीत बर्तवाल, शशि जोशी, अंजली श्रीस्वाल,विधानसभा कर्मी कैलाश,सरवन,अमित कुमार,वीरेंद्र आदी उपस्थित रहे।