दुःखद: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शिवानन्दी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत।
![](https://badltagarhwal.com/wp-content/uploads/2024/03/FB_IMG_1710915393867.jpg)
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शिवानन्दी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत।
रुद्रप्रयाग।
देर रात्रि आपदा कंट्रोल रूम रूद्रप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि शिवानन्दी के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।उक्त सूचना पर एसडीआरएफ की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के हमराह में मय आवश्यक रैस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटना स्थल के लिऐ रवाना हुऐ।
घटनास्थल पर बोलेरो कैम्पर UK 02CA – 0826 सात सौ मीटर नीचे खाई में गिरी थी, जिसमें दोनों सवारों की हो गई थी। त्वरित कार्रवाई करते हुऐ एसडीआरएफ की टीम ने 01 शव को बरामद कर वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग लाया गया। जबकि दूसरे व्यक्ति का शव वाहन के नीचे दबा हुआ था। जिसे भारी मशक्कत के बाद देर रात्रि को एसडीआरएफ की टीम ने वाहन को काट कर मुख्य मार्ग तक लाया गया और दोनों व्यक्तियों दरपान सिंह उम्र 53 वर्ष पुत्र भीम सिंह और गंगा सिंह उम्र 31 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी जर्थी होकारा, जिला पिथौरागढ़ को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।