देवाल: कोटेड़ा के ग्रामीणों ने P.M.G.S.Y. विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ की नारेबाजी, सड़क कटिंग के जाब पिलर उखाड़ फैंके।

Oplus_131072

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
देवाल/नवीन चन्दोला।

विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेड़ा की सड़क निर्माण के लिए आज शुक्रवार को P.M.G.S.Y. विभाग द्वारा सड़क कटिंग के लिए जाब पिलर लग रहे थे, जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया और जाब पिलर उखाड़ कर फैंक दिए।

ग्रामीणों का कहना है कि हम बीते लगभग 5-6 वर्षों से शोभन राम बैंड से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, P.M.G.S.Y. विभाग से 2017-18 से ग्रामीणों की यह मांग हैं, और वर्तमान समय में यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है, लेकिन बिना ग्रामीणों की सहमति और बिना पेड़ों की छपान के यहां पर जॉब पिलर लगाए जा रहे हैं, जिसका हम विरोध कर रहे हैं।

प्रताप राम का कहना हैं हमारी मुख्य मांग सड़क का अलाइमेन्ट बदलने की हैं क्योंकि विभाग द्वारा बोरागाड़ -चौड़ मोटर मार्ग के किलोमीटर तीन से सड़क बनाई जा रही हैं जबकि ग्रामीण सोबन राम बैंड से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, क्योंकि जिस स्थान से सड़क की सर्वे हुई हैं और जाब पिलर लग रहे हैं वहां से लगभग सात किलोमीटर की दूरी तय कर कोटेड़ा गांव में सड़क पहुंचेगी, जबकि सोबन राम बैंड से मात्र एक किलोमीटर की दूरी तय कर गांव में सड़क पहुंचेगी और पांच किलोमीटर में कोटीपार भी सड़क पहुंच जाएगी जहां लगभग 20 परिवार रहते हैं।

ग्रामीणों का कहना हैं हम लगातार 2017-18 से यह मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक भी इस मामले में हमारी सुनवाई नहीं हो पाई है, ग्रामीणों का कहना है कि कोटेड़ा में अनुसूचित जाति समाज के लगभग 60 -70 परिवार रहते हैं, जिसकी कुल आबादी 400 के लगभग हैं. आज जब कुछ लोग पिलर लगाने आए थे, जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया, तथा PMGSY विभाग, क्षेत्रीय विधायक और ब्लाक प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

ग्रामीणों का कहना है कि PMGSY विभाग द्वारा बौरागाड- चौड़ मोटर मार्ग के किलोमीटर तीन से मनमानी ढंग से सड़क काटी जा रही है, जिसमें जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से मनमानी ढंग से यह कार्य किया जा रहा है और अनुसूचित जाति समाज के लोगों को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं,सोबन राम बैंड से कोटेडा सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार आंदोलन और पत्राचार भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक भी ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हो पाई है।

इस मौके पर सड़क का विरोध करने वालों में ग्रामीण गुलाब राम, खड़ग राम, रमेश राम, प्रताप राम, पूरन राम,हरीश राम, पुष्कर राम, जगदीश राम,भवान राम आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed