गोपेश्वर: बारिश के चलते चमोली में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
जनपद चमोली में पिछले 12 घंटे से लगातार तेज मूसलाधार बारिश जारी है। जिसको देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आज दिनांक 6 जुलाई 2024 को सभी राजकीय, निजी एवं अन्य प्रकार के विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया है। जबकि विद्यालयों में अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।