गोपेश्वर मुख्यालय में कांग्रेस संगठन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।
चमोली: देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज के बाद जनपद चमोली में कांग्रेस संगठन ने सरकार के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की। कांग्रेस संगठन के लोगों का कहना है कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। युवाओं का भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ करने वाले नकल माफिया आजाद घूम रहे हैं, सरकार केवल खानापूर्ति करते हुए कार्यवाही की बातें कर रही हैं।
एक के बाद एक पेपर लीक होने से युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, सरकार नकल माफिया पर नकेल तो नहीं कर पा रही है लेकिन अपने हक और भविष्य को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं पर जिस तरह से पुलिस को आगे करते हुए लाठीचार्ज करवाया गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह युवाओं के आंदोलन को कुचलने की कोशिश की जा रही है। युवाओं की आवाज को दबाने के लिए सरकार पुलिस तंत्र को दुरुपयोग करने में लगी है उन्होंने मांग की कि सरकार नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सीबीआई की जांच करें और युवाओं पर इस तरह से तानाशाही रवैया अपनाएं।
इस दौरान सूर्य पुरोहित उषा रावत गोविंद साजवान संदीप धीमान आनंद पवार अरविंद नेगी अंजू आदि मौजूद रहे