नगर पंचायत थराली में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने किया नामांकन, शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया दमखम।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली/नवीन चन्दोला।

नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन शाम 6 बजे तक थराली में अध्यक्ष पद के लिए 04 प्रत्याशिययो कांग्रेस से सुनीता देवी, भाजपा से सुमन देवी, निर्दलीय गोविन्दी देवी व प्रीति देवी तथा सदस्य पद के लिए 11 प्रत्याशी वार्ड नंबर एक से विनीता देवी, मोहिनी देवी, वार्ड नंबर दो से अनीता देवी,सीमा देवी वार्ड नंबर तीन से इमरान,शौर्य प्रताप रावत , दिवाकर नेगी, वार्ड नंबर चार से गिरीश चंद्र,प्रेम बल्लभ, हरिश्चंद्र, मोहन पंत ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।

वहीं नगर पंचायत थराली के वार्ड नंबर तीन अपर बाजार से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत सभासद पद के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह रावत ने अपना नामांकन नहीं किया, पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने पार्टी के समक्ष चुनाव न लड़ने की अपनी इच्छा बता दी है।

इस दौरान दोनों कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया, थराली तिराहे से रैली निकालकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।

तहसील में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत ने कहा कि भाजपा की सरकार में इन पांच सालों में थराली नगर को नरक बना दिया हैं,विकास के नाम पर सिर्फ घोटाले सामने आ रहे हैं,कागजों में लाइटें लग गई हैं,शौचालय बन गये हैं, पक्की नालियां बन गई हैं,रास्ते बन गए हैं, पुलिया बन गई है, लेकिन धरातल पर केवल कीचड़ है।

पूर्व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस गोदाम्बरी रावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता इनको वोट की ताकत से इसका जबाब दें।

वहीं बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा और अनिल देवराड़ी ने कहा कि भाजपा ही नगर का विकास कर सकती है,जो राम के साथ हैं वो हमारे साथ हैं, नगर पंचायत थराली का विकास बीजेपी के हाथ में है। इस दौरान जनसभा को संजीव बुटोला, कुंवर सिंह, भरत सिंह, पुष्पा देवी और सीमा देवी ने भी संबोधित किया।

खास बात यह रही कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के कार्यकर्ता मिठाई खिलाकर अपनी जीत पक्की होने का आश्वासन देकर वोट मांगते हुए नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed