*यहाँ कल रात फटा बादल, 10 से 15 लोगों की मलबे में दबने को आंशका।*
बिग ब्रेकिंग: *रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में फटा बादल, 10 से 15 लोगों की मलबे में दबने को आंशका।*
3 दुकानें आयी मलबे की चपेट में।
गौरीकुंड(रुद्रप्रयाग)। जनपद रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड से बुरी खबर सामने आ रही है। जहाँ देर रात बादल फटने से 3 दुकानें मलबे की चपेट में आ गई। जिसमें 10 से 15 लोगों की मलबे में दबने की आंशका जताई गई है। मलबे में दबने वालों में स्थानीय एवं नेपाली मूल के लोगों की सूचना मिल रही है।