बड़ी अपडेट: माना में हुए हादसे में लापता एक व्यक्ति का शव हुआ बरामद, 3 लोगों की अभी भी खोजबीन जारी

बदलता गढ़वाल न्यूज,
बद्रीनाथ(चमोली)।
28 फरवरी को बद्रीनाथ की मन में हुए ग्लेशियर हादसे में 54 लोग प्रभावित हो गए थे। घटना के बाद आर्मी,आईटीबीपी, एनडीआरएफ टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मजदूरों की खोज भी शुरू की गई। इसके बाद अब तक 51 लोगों का रेस्क्यू किया गया है जिसमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी बचाव एवं राहत दल तीन अन्य व्यक्तियों की खोजबीन में जुटा हुआ है।
रविवार को सुबह शुरू हुई रेस्क्यू के दौरान स्क्वाड डॉग की मदद ली गई अब तक एक व्यक्ति का आसव बरामद कर लिया है वही घटनास्थल पर आर्मी आईटीबीपी एनडीआरएफ एवं अन्य बचाव और हड़ताल के द्वारा तीन लोगों की खोज दिन जारी है आपको बता दें कि 28 फरवरी की रात को मन के पास ग्लेशियर टूटने से 54 मजदूर प्रभावित हो गए थे। जिसमें से घायलों को हेलीकॉप्टर के द्वारा रेस्क्यू कर जोशीमठ और बद्रीनाथ में आर्मी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है जबकि एक अन्य गंभीर व्यक्ति का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है।