यहां खाई में मिला शव, SDRF और पुलिस ने शव को खाई से निकाल कर पहुंचाया मोर्चरी।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
जोशीमठ/महादीप पंवार।
जोशीमठ के प्रवेश द्वार जोगीधारा के पास एक अज्ञात शव मिला है। सुबह सेलंग गांव की महिलाएं घास के लिए जंगल गयी थी महिलाओं ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ द्वारा 150 मीटर खाई से निकाल कर शव को सड़क तक पहुंचाया, लांस सड़ी गली हालात में है फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सेलंग गांव की घसियारियों ने कोतवाली ज्योतिर्मठ में सूचना दी की जोगीधारा जोशीमठ के पास खायी में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है इस सूचना पर थाना पुलिस एसडीआरएफ मौके पर गए एसडीआरएफ की मदद से शव को ऊपर निकाला गया शव सड़ी-गली हालत में एक पुरुष का है जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं शव को सरकारी अस्पताल ज्योतिर्मठ की मोर्चरी भिजवा दिया गया है पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।