जीवन के हर कर्म को खुशी से करना ही समाज सेवा है- प्रोफेसर स्वामीनाथन

*जीवन के हर कर्म को खुशी से करना ही समाज सेवा है- प्रोफेसर स्वामीनाथन*

जोशीमठ।
ब्रह्मा कुमारीज के समाज सेवा प्रभाग का अभियान का जोशीमठ में हुआ आगमन अभियान के तहत कोतवाली जोशीमठ, BRO जोशीमठ एवं मुख्य कार्यक्रम कैलाश होटल के सभागार में रखा गया ।ब्रह्मा कुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से पहुंचे ब्रह्मा कुमार वीरेंद्र ने बताया कि यह अभियान 15 अक्टूबर को श्रीनगर से चलकर कर्णप्रयाग, गैरसेंण, रुद्रप्रयाग गोपेश्वर एवं चौखुटिया होते हुए आज जोशीमठ पहुंचा है जिसका समापन 5 नवंबर को उत्तरकाशी में किया जाएगा इस अभियान का उद्देश्य समाज में भारतीय संस्कृति की जो नैतिक मूल्य आज समाप्त हो रहे हैं उनकी पुनर्स्थापना करना है ।

कैलाश होटल के सभागार के मुख्य कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर ई वी स्वामीनाथन जी ने कहा कि हम जो कर्म करते हैं अगर खुशी से करेंगे तो यही सच्ची समाज सेवा है चाहे बॉर्डर पर खड़ा जवान हो खेतों में काम करने वाला किसान हो या देश निर्माण करने वाला शिक्षक हो अगर ईमानदारी निष्ठा से अपना कर्तव्य पालन करते हैं तो यही उनकी श्रेष्ठ समाज सेवा है उन्होंने कहा कि हीरे और कांच में यही फर्क है की हीरा कभी भी धूप में रखने पर गम नहीं होता किंतु कांच गर्म हो जाता है इस प्रकार आत्मा भी एक सच्चा हीरा है जो मूल रूप से शांत, शक्ति और आनंद स्वरूप है उसके अंदर काम क्रोध लोभ मोह अहंकार नमक पांच विकार आने से आज आत्मा रूपी सच्चा हीरा कांच बन गई है परमपिता परमात्मा शिव जो की आनंद के सागर हैं प्रेम के सागर हैं के साथ जब मन बुद्धि का योग जुड़ता है तो आत्मा इन पांच विकारों से मुक्त हो जाती है इसी विधि को राजयोग कहा जाता है जो की ब्रह्माकुमारी इसके सभी सेवाकेंद्र पर निशुल्क सिखाई जाती है

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्या अतिथि श्री शैलेंद्र पवार जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जोशीमठ जी ने कहा कि व्यक्ति अपने लिए गाड़ी मकान कपड़ा आदि का प्रबंध हर कोई कर लेता है अगर जो इसे कटौती करके अपना तन मन धन समाज की सेवा में लगता है उसका जन्म एक नहीं अनेक जन्मों तक श्रेष्ठ कल में होता है और कहा कि ज्योर्तिमठ में ही आदि गुरु शंकराचार्य जी को ज्योति का साक्षात्कार हुआ था उन्होंने ब्रह्मा कुमारीज के मुख्यालय पांडव भवन माउंट आबू राजस्थान से अतिथियों का पहुंचने पर जोशीमठ शहर वासियों की तरफ से धन्यवाद किया कहा कि ब्रह्माकुमारी इसके भाई बहाने बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपना सब कुछ त्याग करके समाज की सेवा को अपनेश जीवन का लक्ष्य बनाया है
ब्रह्माकुमारी उषा दीदी जी द्वारा सभी को राजयोग मेडिटेशन की गहन अनुभूति कराई गई

कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक परिस्थितियों भी दी गई एवं प्रोफेसर गिरीश के द्वारा सभी को निशान करने पर्यावरण को बचाने की प्रतिज्ञा भी कराई गई मंच का संचालन ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन द्वारा किया गया

इस कार्यक्रम में श्री श्री ओमप्रकाश डोभाल जी सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी श्री अरविंद पंत जी अध्यक्ष श्री अरविंद अध्ययन केंद्र जोशीमठ श्री प्रदीप चौहान जी सदस्य नेत्री संस्था को ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा सम्मानित भी किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्रह्मा कुमार वीरेंद्र प्रोफेसर ई0वी0 गिरीश ब्रह्माकुमार प्रकाश आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed