पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान से सम्मानित होगे वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले में इस वर्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री क्रांति भट्ट को पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। श्री क्रांति भट्ट द्वारा हिमालय क्षेत्र में पत्रकारिता के माध्यम से प्रख्यात लेखन एवं गौचर मेले के संस्थापक पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल के सपनों को पूरा करने का अद्वितीय प्रयास करने पर स्मृति समिति द्वारा उनका चयन किया गया है।
 
स्मृति समिति के सचिव भुवन नौटियाल ने बताया कि यह सम्मान प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से गौचर मेले के उद्घाटन के अवसर पर 14 नवंबर,2024 को मेला पंडाल में अपराह्न 1.00 बजे प्रदान किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार श्री क्रांति भट्ट ने पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय योगदान दिया है। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में उनके आलेख, रिपोर्ट और शोध आलेख प्रकाशित हुए है। पत्रकारिता के लिए विभिन्न मंचों, संगठनों, सामाजिक, शिक्षा, संस्कृति, सनातन कार्य क्षेत्र में लगे संगठनों से पुरस्कृत हो चुके है। श्री भट्ट किशोर न्याय बोर्ड में सदस्य रहे। चमोली जिला रेडक्रास सोसायटी में तीन वर्षों तक अध्यक्ष पद पर कार्य किया। 10 वर्षों तक लगातार चमोली जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्य और इस अवधि में कुछ समय के लिए रुद्रप्रयाग के जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्य पद का अतिरिक्त दायित्व भी सभाला। वर्तमान में श्री भट्ट दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान के ब्यौरा प्रभारी एवं यूएनआई के संवाददाता और एक स्वतंत्र मान्यता प्राप्त पत्रकार के रूप में कार्यरत है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed