पद्मभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट ने सीएम से की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा, आवश्यक कार्यवाही का दिया आश्वासन।

बदलता गढ़वाल: पद्मभूषण एवं पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट ने सीएम से की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा,आवश्यक कार्यवाही का दिया आश्वासन।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में पद्मभूषण एवं पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध पर्यावरणविद श्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से हिमालय के पर्यावरणीय प्रभावों, आपदा की दृष्टि से चारधाम क्षेत्रों तथा अलकनंदा नदी के प्रवाह से होने वाली बाढ़ आदि की घटनाओं के रोकथाम के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने श्री भट्ट की अपेक्षानुसार इसरो के साथ विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों द्वारा पूर्व में चारधाम क्षेत्रों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ तथा अलकनंदा नदी के जलस्तर पर किये गये अध्ययन रिर्पोटों पर आपदा प्रबंधन की दृष्टि से आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है जिस वजह से हमें कई प्रकार की आपदाओं का सामना करना पड़ता है और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति एक चिंतनीय विषय है। जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण और वैज्ञानिक सुझाव आमंत्रित है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार तथा महानिदेशक शिक्षा एवं सूचना श्री बंशीधर तिवारी तथा श्री ओमप्रकाश भट्ट भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *