20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बदलता गढ़वाल: कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार, शराब परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार भी की सीज।
पिथौरागढ़। आज दिनांक 14.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री चंचल शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 शंकर सिंह रावत व हमराही कर्म0 गणों द्वारा मुखबिर की सूचना पर ऐंचोली पुलिया से भदेलवाड़ा की तरफ चैकिंग के दौरान भदेलवाड़ा की तरफ से आ रही बिना नम्बर की अल्टो कार को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक मुकेश सिंह भण्डारी पुत्र दान सिंह भण्डारी, निवासी- पाताल भुवनेश्वर थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 23 वर्ष के कब्जे से कुल- 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किय गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार को भी सीज किया गया। अभियुक्त मुकेश सिंह भण्डारी थाना गंगोलीहाट का हिस्ट्रीशीटर भी है।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 शंकर सिंह रावत, चौकी प्रभारी ऐंचोली
2-का0 ध्रुव सिंह
3-का0 पंकज पंगरिया
4-का0 होशियार सिंह