स्काउट के जनक पावेल को किया याद।
बदलता गढ़वाल (22फरवरी2023)।
स्काउट के जनक पावेल को किया याद।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को रोवर्स रेंजर्स प्रकोष्ठ द्वारा स्काउट के जनक वेडान पावेल को उनके जन्मदिवस पर याद किया गया। वक्ताओं ने पावेल के जीवन चरित्र से सीख लेने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० रचना नौटियाल द्वारा महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए ट्रेक सूट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर रोवर लीडर डॉ जगमोहन सिंह नेगी, रेंजर लीडर डॉ भावना मैडम आदि उपस्थित रहे।