थराली में साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष थराली ने की पहल।

विभिन्न हिन्दू संगठनों के साथ की बैठक साथ ही नगर क्षेत्र थराली में चलाया सत्यापन अभियान।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली/नवीन चन्दोला।

शनिवार को थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने थाना थराली क्षेत्र के विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारीयों तथा कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया, इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के साथ – साथ सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को लेकर जागरूकता फैलाना था।

साथ ही थाना थराली की पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में नगर क्षेत्र थराली में सत्यापन अभियान चलाया, उन्होंने बताया अभियान का उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों की पहचान करना है, जो कि नगर पंचायत थराली में किसी कारणवश थाना क्षेत्र के अन्तर्गत निवास कर रहे हैं, पुलिस टीम द्वारा इस अभियान के तहत पहचान पत्रों, उनके मूल निवास स्थान की पुष्टि और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की गयी।

थानाध्यक्ष थराली ने स्थानीय जनता से भी अपील हैं कि सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण करने में अपना सहयोग दें,बिना पुलिस सत्यापन के किसी बाहरी व्यक्ति को किरायेदार व अन्य काम पर ना रखें, ताकि आपकी जागरुकता/सहयोग से एक सुरक्षित और अपराध-रहित समाज का निर्माण हो सके।

थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार का कहना हैं कि सोशल मीडिया आज के समय में एक शक्तिशाली औजार हैं, लेकिन इसका दुरुपयोग भी हो रहा है,उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट को साझा करने से बचें और न ही ऐसे पोस्ट करने की कोशिश करें। साथ ही बताया कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल सामाजिक सौहार्द को खतरे में डाल सकती हैं, बल्कि इससे कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है, वर्तमान समय में बनी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए साम्प्रदायिक सद्भाव को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने सभी नागरिकों से क्षेत्र में शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की है, थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस प्रशासन निष्पक्षता से अपना कार्य कर रहा है,और जो भी लोग आपराधिक प्रवृत्तियों या साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही हैं, हम सब नागरिकों का कर्तव्य हैं कि हम समाज में भाईचारे को बढ़ावा दें और किसी भी प्रकार की नफरत भड़काने वाली गतिविधियों के खिलाफ खड़े हों।

गोष्ठी के माध्यम से कार्यकार्ताओं एवं पुलिस के बीच एक सकारात्मक संवाद स्थापित हुआ, जो वर्तमान परिस्थितियों में सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं, जिस से कि नगर क्षेत्र में सुरक्षा और सौहार्द का वातावरण स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद थराली के अध्यक्ष आंनद सिंह बिष्ट, बजरंग दल थराली के अध्यक्ष भरत शाह, हरेंद्र सिंह बिष्ट- क्षेत्र पंचायत सदस्य सूना, कैलाश देवराड़ी, दिवाकर नेगी,मोन्टू रावत, सूरज खत्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *