ब्रेकिंग: वाहन दुर्घटना में घायलों का रेस्क्यू कर पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल।
ब्रेकिंग: वाहन दुर्घटना में घायलों का रेस्क्यू कर पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल।
गौचर।
आज दिनांक 06/11/2023 की प्रात: लगभग 03:15 बजे चौकी गौचर को सूचना मिली की एक वाहन डॉट पुलिया गौचर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर चौकी प्रभारी गौचर उ0नि0 मानवेन्द्र गुसांई मय पुलिस बल, एसडीआरएफ एवं आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर वाहन संख्या UK 14 CA 5250 (ट्रक) जिसमें 02 लोग सवार थे अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्टनाग्रस्त हो गया था। जिसमें से एक घायल को वाहन से तत्काल बाहर निकाल कर उपचार हेतु भेजा गया। जबकि चालक ट्रक के नीचे ही फंस गया था, जिसे पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा लगभग 2 घंटे रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों द्वारा बताया गया की वह ऋषिकेश-पीपलकोटी जा रहें थे।
नाम पता घायल
1. चंद्र मोहन पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निवासी गांव कोठियाल सेन थाना चमोली उम्र 30 वर्ष।
2. सुनील राणा पुत्र स्वर्गीय दलबीर सिंह राणा निवासी पाखी गरुड़ गंगा थाना जोशीमठ उम्र 27 वर्ष।
रेस्क्यू टीम-
1. उ0नि0 मानवेंद्र सिंह गुसाई (चौकी प्रभारी गौचर)
2. अ0उ0नि0 प्रदीप राणा
3. हे0कानि0 दीवान सिंह
4. कानि0 सुशील
5. कानि0 कमलेश सजवान व एसडीआरएफ टीम गौचर