पोखरी के हापला बाजार में उद्यान विभाग के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मौके पर पहुंची पोखरी पुलिस की टीम, जांच में जुटी पुलिस

बदलता गढ़वाल न्यूज,
संदीप बर्तवाल/पोखरी(चमोली)।
जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी के हापला बाजार के पोखरी रोड पर सोमवार सुबह पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पोखरी पुलिस के उप निरीक्षक दलबीर नेगी की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जबकि मृतक की पहचान उद्यान विभाग हापला में तैनात जसवंत कंडारी के रूप में हुई है। वही प्रथम दृश्यता में मृतक के शरीर पर गंभीर चोट व घाव के निशान है।
सूचना के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हत्या की आशंका जताई है, अब पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के रिपोर्टे आने के बाद ही साफ होगी। फिलहाल पुलिस टीम ने शव को पंचनामा के लिए उप जिला अस्पताल करणप्रयाग भेज दिया है,मौके पर उद्यान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।