पैठाणी: विश्व जैव विविधता दिवस पर राठ महाविद्यालय पैठाणी ने कानाकोट में संगोष्ठी का किया आयोजन।
विश्व जैव विविधता दिवस पर राठ महाविद्यालय पैठाणी ने कानाकोट में संगोष्ठी का किया आयोजन।
पैठाणी।
आज दिनांक 22/5 /2024 को विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर राठ महाविद्यालय पैठाणी में अध्यनरत बी.ए द्वितीय और चतुर्थ सेमिस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली की शुरुआत महाविद्यालय परिसर से हुई और समापन ग्राम कानाकोट में एक संगोष्ठी के रूप में हुआ ।इस अवसर पर ग्राम कनाकोट के सम्मानित निवासी और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी समेत एन.एस.एस.के प्रभारी डॉक्टर देव कृष्ण थपलियाल,डॉक्टर वीरेंद्र चंद्र, डॉक्टर अखिलेश सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।
इस संगोष्ठी को प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार नेगी, डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल, डॉ0 अखिलेश सिंह, डॉ0 वीरेंद्र चंद्र और विभागीय परिषद के संयोजक डॉ0 राजीव दुबे ने संबोधित किया तथा बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अंजली, अनिता इत्यादि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। यह कार्यक्रम भूगोल विभाग, विभागीय परिषद कला संकाय और समलौंण संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।