*भराडीसैंण बजट सत्र में पहाड़ी व्यंजनों का भी मिलेगा स्वाद।*
*भराडीसैंण बजट सत्र में पहाड़ी व्यंजनों का भी मिलेगा स्वाद।*
गैरसैंण। कल से भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में शुरू होने वाले विधानसभा बजट सत्र में पहली बार लगेगा पहाड़ी व्यंजनों का स्टॉल, ग्रामीण महिलाओं की आजीविका के लिए सरकार की अनोखी पहल सामने आई है। ग्रामीण महिलाओं की आजीविका सवर्धन एवं आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा भराड़ीसैंण में आयोजित हो रहे बजट सत्र में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पहाड़ी व्यंजनो के स्टाल भी लगाए गए है। सरकार की तरफ से एक अच्छी पहल की गई है जिससे महिलाओं की आजीविका में सुधार के साथ-साथ पहाड़ी व्यंजनों को भी देश-प्रदेश में एक नई पहचान मिल सकती है।
रविवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी ने भराडीसैंण में स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाल पर बनाए गए स्वादिष्ट पहाडी व्यंजनों का जायका भी लिया।