ब्रेकिंग: ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घनाग्रस्त, 01 व्यक्ति की मौत।
ब्रेकिंग:ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घनाग्रस्त, 01 व्यक्ति की मौत।
ग्वालदम कर्णप्रयाग मोटरमार्ग पर नारायणबगड़ के समीप मौणा छिड़ा के पास सड़क से नीचे खाई में मिली एक दुर्घटनाग्रस्त कार।
uk16TA0691 हौंडा अमेज कार से मिला चालक का शव ,मौके पर थराली थाना पुलिस शव को लिया कब्जे में।
शव की शिनाख्त सुरेंद्र राम पुत्र बहादुर राम उम्र 41 वर्ष निवासी गांव केवर तल्ला के रूप में हुई है।
31 दिसम्बर की शाम से लापता बताया जा रहा युवक- सूत्र।
सूचना के बाद मौके पर गयी पुलिस जुटी जांच में।
दुर्घटना के कारण और दुर्घटना के समय की जानकारी जुटाने में लगी पुलिस।