राष्ट्रीय कृमि दिवस पर पहले दिन 74426 बच्चों को खिलाई एलबेंडाजोल की दवा, सीएमओ ने किया शुभारंभ।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवद पर जनपद में पहले दिन 74426 बच्चों को खिलाई एलबेंडाजोल की दवा, सीएमओ ने किया शुभारंभ।
गोपेश्वर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने पीस पब्लिक स्कूल में बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया। मंगलवार को 74426 बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई गयी। बताया कि 1 से 5 वर्ष के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रो तथा 6 से 19 वर्ष के बच्चों को स्कूलों में कृमि नाशक दवा खिलायी गयी। कहा कि आज जो बच्चे छूट गए हैं उन्हें 29 अगस्त यानि अगले मंगलवार को दवा खिलायी जाएगी।