नारायणबगड़ महाविद्यालय में NSUI के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन फरस्वाण ने छात्र-छात्राओं के साथ की बैठक।

महाविद्यालय में विज्ञान, वाणिज्य वर्ग और तथा बी.ए. में अन्य विषय भी खोले जाने को लेकर प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री दिया ज्ञापन
बदलता गढ़वाल न्यूज,
नारायणबगड़(चमोली)।
शुक्रवार को मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग, नारायणबगड़ में चमोली एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विपिन फरस्वाण ने छात्र- छात्राओं के साथ एक बैठक आयोजित की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजा, ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने यह मांग की है कि राजकीय महाविद्यालय मींग नारायणबगड़ में बी.एस.सी. बी.कॉम. के विषय तथा बी.ए. में अन्य विषय भी खोले जाएं, जिससे छात्र-छात्राओं को देहरादून, श्रीनगर, कर्णप्रयाग या गोपेश्वर जैसे शहरों में शिक्षा के लिए पलायन न करना पड़े।
इसके साथ ही एक गोष्ठी का आयोजित की गई, जिसमें एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष विपिन फर्स्वाण ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना व इतिहास के बारे में जानकारी दी, तथा एनएसयूआई के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए किए गए आंदोलनों तथा छात्र हितों की लड़ाइयों से किए गए कार्यों की जानकारी दी, और छात्र-छात्राओं को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़ने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर कई छात्र- छात्राओं ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्यता भी ली।
इस अवसर पर जिला महासचिव नीरज नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष हर्षित टम्टा द्वारा कॉलेज इकाई का गठन किया गया, जिसमें एनएसयूआई कॉलेज इकाई अध्यक्ष अंजली रावत,उपाध्यक्ष सुहानी, महासचिव अंजू , कोषाध्यक्ष अंजली, सोशल मीडिया प्रभारी सविता, छात्रा प्रतिनिधि दीक्षा को बनाया गया।