नेहरु युवा केंद्र द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की गई आयोजित
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
नेहरू युवा केंद्र चमोली के तत्वाधान में उत्तराखंड
पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की। मंगलवार को युवा कल्याण अधिकारी राहुल डबराल के निर्देशन में देशोली की राष्ट्रीय स्वयंसेविका विजयलक्ष्मी द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। जिसमे आरुषी ने प्रथम, आंचल द्वितीय और एंजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुणा रावत, जय मिलन भंडारी, H.S नेगी, रीना, दमयंती जोशी, शीला, रेखा रावत एवं पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक दशोली भगत सिंह फर्स्वाण द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया।