नगर पालिका गोपेश्वर ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम के आयोजित, मुख्य विकास अधिकारी ने नगर वासियों और स्कूली छात्रों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
स्वच्छता ही सेवा अभियान की 10वीं वर्षगांठ पर नगर पालिका गोपेश्वर द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट से बस स्टेशन तक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार द्वारा सभी नगर वासियों, छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कहा कि सभी लोगों को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता का विशेष ध्यान देना चाहिए। जब हम खुद स्वच्छ रहेंगे तभी हम अपने आस पास स्वच्छ रख सकते हैं।
गोपेश्वर बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता गीत, कविता तथा झुमैलो नृत्य किया गया।
इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार,मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह,पीडी आनन्द सिंह, ईओ प्रीतम सिंह तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान सहित स्थानीय जनता व कर्मचारी मौजूद रहे।