युवा मोर्चा चमोली ने तुंगनाथ में स्थित चंद्रशिला में किया ध्वजारोहण।
बदलता गढ़वाल: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत युवा मोर्चा चमोली ने तुंगनाथ की चोटी चंद्रशिला में किया ध्वजारोहण।
गोपेश्वर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत युवा मोर्चा चमोली के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत एशिया के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित भगवान शिव को समर्पित पंच केदार में से तृतीय केदार तुंगनाथ जी के शिखर पर स्थित चंद्रशिला नामक स्थान पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष महावीर रावत, जिला महामंत्री कुलदीप नेगी, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार व गोपेश्वर नगर अध्यक्ष प्रदीप रावत एवं युवा मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।