बंड मेले में महासू देवता और स्कूली बच्चो के कार्यक्रम पर झूमे मेलार्थी।
बंड मेले में महासू देवता और स्कूली बच्चो के कार्यक्रम पर झूमे मेलार्थी।
तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बधाण सांस्कृतिक कला मंच के गीतो पर कडकडाती ठंड में देर रात तक जमे रहे दर्शक
पीपलकोटी।
बंड मेले के चतुर्थ दिवस पर त्यूणी देहरादून के जय महासू विशू कला मंच के हाथी नाथ कार्यक्रम और स्कूली बच्चो की प्रस्तुति से बंड मेले में चार चाँद लग गए। मंच की अध्यक्षा दुर्गा देवी, गायक भगत सिंह पुंडीर सहित अन्य बीस कलाकारों नें हाथी नाथ मंचन जिसमें अनोल महाराज को दिखाया गया। उनकी प्रस्तुति से बंड मेले में जौनसार के महासू महाराज की महत्ता को चरितार्थ किया। वहीं बंड क्षेत्र के 21 स्कूल के बच्चो ने एक से बढकर एक प्रस्तुति से बंड मेले को लोकसंस्कृति के रंग से सराबोर कर दिया।
प्रथम क्षेत्रीय बाॅलीबाल प्रतियोगिता में कुल 18 टीम ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल में नौरख, अगथल्ला राॅयल, जीआईसी पीपलकोटी, अगथल्ला टाइगर पहुंचे।
मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या बधाण सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारो के नाम रही।