गोपेश्वर: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हाई जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक,
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हाई जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक,
गोपेश्वर।
मुुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। इस दौरान उद्यमियों की समस्याओं पर गहनता से चर्चा करते समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया।
बैठक में उद्यमियों ने अपनी समस्याएं रखते इुए बताया कि औद्योगिक स्थान कालेश्वर में मार्ग की नालियां बंद होने से पानी आ रहा है साथ ही औद्योगिक अस्थान कालेश्वर को जोड़ने वाले सड़क संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से उद्यमियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस मुख्य विकास अधिकारी ने एनएच तथा पीडब्लूडी के अधिकारियों को आज ही जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जीएम डीआईसी को उद्यमियों का सेमीनार कराने तथा अगली बैठक कालेश्वर में करने के निर्देश दिए।
बैठक में सभी उद्यमियों को एमएसएमई 2023 नीति की विस्तृत जानकारी दी गई।