चमोली: अलकनंदा नदी में राफ़्टिंग के दौरान राफ्ट पलटने से टापू पर फंसे पर्यटकों को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने किया सकुशल रेस्क्यू*
बदलता गढ़वाल न्यूज।
लंगासू/चमोली।
आज चौकी लंगासू को सूचना प्राप्त हुई कि देवली बगड़ से संचालित हो रही अलकनंदा एडवेंचर की राफ्ट जिलासू पुल के पास रैपिड पर अलकनंदा नदी में पलट गई है। जिसमें कुछ लोग राफ्ट के साथ बहते हुए जा रहे है तथा बचाओ बचाओ चिल्ला रहे है। इस सूचना पर कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा sdrf को सूचना दी गई व घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान राफ्ट कालेश्वर पुल के नीचे बने टापू पर अटकी हुई थी व टापू के दोनो तरफ नदी की तेज धारा थी जिसमें चार लोग फंसे हुए थे। वहीं राफ्ट में सवार अन्य पांच लोग बीच में ही किनारे लग गए। राफ्ट में फंसे सभी लोगों को एसडीआरएफ की सहायता से सकुशल रेस्कूयू किया गया। और सभी यात्रीयों को पुलिस द्वारा वापस अपनें गंतव्य के लिए भेज दिया गया है।