व्यावसायिक महाविद्यालय में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव।
राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव।
पैठाणी/पौड़ी। दिनाँक 04/03/2023 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय में “नमामि गंगे” परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय की IQAC के तत्वाधान एवं प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) डी0 एस0 नेगी के दिशानिर्देशन में “अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव” मनाया गया। इस कार्यक्रम में IQAC के संयोजक डॉ आलोक सिंह कंडारी एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ सुधीर कोठियाल द्वारा मुख्य अतिथि डॉ मनवर सिंह रावत, श्री आनन्द सिंह रावत एवं योग प्ररिशिक्षक श्री विवेक रावत को नमामि गंगे टी-शर्ट, कैप और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का सुभारम्भ महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का बैच अलंकरण एवं स्वागत गीत के साथ स्वागत किया ।
कार्यक्रम के योग प्ररिशिक्षक श्री विवेक रावत द्वारा जीवन मे योग की महत्ता को समझाते हुए ये बताया गया कि कैसे योग, आसन, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से मन, श्वास और शरीर के विभिन्न अंगों में सामंजस्य बनाया जा सकता है। श्री विवेक द्वारा इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के शिक्षको, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को विभिन्न योग, प्राणयाम एवं असानों का अभ्यास कराया गया।
महाविद्यालय के IQAC के संयोजक डॉ आलोक सिंह कंडारी ने वर्तमान जीवन शैली में योग को सम्मलित करने पर जोर दिया अंत मे नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ सुधीर कोठियाल द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविधायल के समस्त छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के कनिष्ठ सहायक श्री पल्लव नैथानी एवं पुस्तकालय लिपिक श्री अनूप बिष्ठ ने भी प्रतिभाग किया।