भारतीय संविधान मानवता का जीवंत दस्तावेज: डॉ. नेगी
*राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड द्धारा ’संविधान दिवस’ पर आयोजित किया कार्यक्रम।*
बदलता गढ़वाल न्यूज,
पैठाणी।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राठ महाविद्यालय पैठाणी, द्वारा मंगलवार को संविधान दिवस के सुअवसर पर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर पहले स्वयं सेवी छात्र/छात्राएं द्वारा महाविद्यालय परिसर से कुछ दूरी तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। उसके बाद “भारतीय संविधान” केंद्रित विभिन्न पक्षों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं ने संविधान के विभिन्न पक्षों पर विस्तार से चर्चा की गई।
स्वयंसेवी छात्रा कु0 अनिता ने कहा कि “समानता” हमारे संविधान की मूल आत्मा है किंतु ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में अभी भी इसको लागू होना बाकी है कु0 अंजली ने कहा है कि भारतीय संविधान में उन सभी बातों का समावेश है जो एक अच्छे जीवन जीने के लिए पर्याप्त और आवश्यक है । डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्व में हमारा ही संविधान सबसे श्रेष्ठ है । डॉ0 राजीव दुबे ने कहा कि हमारा संविधान भारत के साथ विश्व के हर नागरिक का सम्मान करता है।
नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी गढ़वाल के प्रतिनिधि नितिन चौहान ने कहा कि हर युवा को संविधान को जानना आवश्यक है ।
कार्यक्रम का संयोजन और संचालन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल ने किया। संविधान को एक कालजई दस्तावेज बताया उन्होने बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आंबेडकर को महान आत्मा बताया।