चेक बाउंस सम्बन्धी मामले में फरार महिला वांरटी को चमोली पुलिस ने गैर जनपद ऊधमसिंहनगर से किया गिरफ्तार।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा जनपद में निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत-प्रतिशत तामील कर वांरटियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गए हैं। जिस क्रम में थाना थराली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट थराली द्वारा वाद संख्या-20/24, धारा-138 NI Act से सम्बंधित वारण्टी/अभियुक्ता जगदई पत्नी मोहन लाल निवासी राजा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर को गुरुवार को रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज शुक्रवार को को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा वारण्टी/अभियुक्ता उपरोक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया है। पुलिस टीम उ0नि0 अमनदीप सिंह, हो0गा0 मनमोहन, म0हो0गा0 शिवानी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed