21 फरवरी को महाविद्यालय में आयोजित होगा सम्मान समारोह*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
ज्योतिर्मठ।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने हाल ही में कॉलेज के द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सवर्धन पर सम्पन्न दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के सफल आयोजन के लिए संयोजक डॉ. नंदन रावत सहित समूचे महाविद्यालय परिवार को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 21 फरवरी को महाविद्यालय में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा और सेमिनार में सराहनीय कार्य करने वाले सभी कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के प्रासंगिक और स्तरीय सेमिनार आयोजित किये जाते रहेंगे।
प्राचार्य ने महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की विशेष सराहना की। उन्होंने *सेमिनार के दोनों दिन सुंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए श्री हरीश नेगी की विशेष रूप से सराहना की*