जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य कार्मिकों ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
बीते रविवार को पीपलकोटी मेले में बतौर मुख अतिथि आए शिक्षा स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने चमोली जिले के लिए 1220.91 लाख की 10योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वही इस दौरान चमोली जनपद में स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कंपनी से तैनात स्वास्थ्य कार्मिकों ने जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित किए जाने की मांग को लेकर उन्होंने कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत को इस मामले में ज्ञापन दिया। और कहा कि आउटसोर्स कार्मिक बीते 5 सालों से अल्प वेतन में आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से कार्यरत हैं। जबकि हम लोग भी अन्य कार्मिकों की भांति बराबर कार्य करते हैं। और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान देते हैं। ज्ञापन देने वाले में खीम सिंह, रेखा नेगी, राजवीर सिंह, अलोक परमार, प्रवीण बिष्ट, अजय कुंवर, सरिता, शिवानी, बरकत आदि लोग मौजूद रहे।