गोपेश्वर: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा कन्या माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ में छात्रों को यौन उत्पीड़न,घरेलू हिंसा व स्वच्छता के प्रति किया जागरूक।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा कन्या माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ में छात्रों को यौन उत्पीड़न,घरेलू हिंसा व स्वच्छता के प्रति किया जागरूक।
गोपेश्वर। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज 24 जनवरी बुधवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ में जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली के बाद किशोर स्वास्थ्य पर वाद-विवाद कराया गया। इसके साथ ही यौन हिंसा, एनीमिया, बालिकाओं का हीमोग्लोबिन, खान-पान, मासिक धर्म एवं माहवारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर एल्बेंडाजोल दवाई के बारे में जागरूक कर छात्रों को जनाकरी दी गई।
उसके बाद विद्यालय के सभी छात्रों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। इसके साथ ही डॉ नेहा नेगी ने छात्रों को पोषण आहार और घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया। तथा रेखा नेगी RKSSK काउंसलर ने छात्रों को स्वच्छता, और हाइजीन के प्रति जागरूक कर जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य लता झिंकवाण, गीता डिमरी, डॉ नेहा नेगी, डॉ पूनम, रेखा नेगी, विक्रम रावत एवं विद्यालय के समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही।