गोपेश्वर: छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी शिक्षक को भेजा झेल।

handcuffed arrested man behind prison bars. copy space
छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को भेजा झेल, जोशीमठ कोतवाली ने आरोपी को कोठियालसैण से किया गिरफ्तार।
गोपेश्वर।
चमोली जनपद के एक विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ने वाली मासूम छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने गोपेश्वर के समीप कोठियालसैण गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया। जहां विशेष सत्र न्यायाधीश धर्म सिंह की अदालत ने आरोपी शिक्षक निसार अहमद सिद्दकी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया है। आपको बता दें कि बीते 30 मार्च को छात्रा की मां ने शिक्षक द्वारा उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने की लिखित शिकायत दर्ज की थी, जिस पर पुलिस ने शिक्षक के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था।