गोपेश्वर: स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कर रहे हैं मतदाताओं को जागरूक।
*स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कर रहे हैं मतदाताओं को जागरूक*
आगामी लोकसभा चुनावों को मद्यनजर रखते हुए स्वीप चमोली ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
गोपेश्वर।
जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतप्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप टीम का गठन कर दिया है। स्वीप के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे मुख्य विकास अधिकारी चमोली अभिनव शाह ने बताया कि विशेष रणनीति के तहत जनपद चमोली के मतदाताओं को चार भागों में बांटा गया है। जिसमें युवा मतदाता, महिला मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं वृद्ध मतदाता शामिल किए गए हैं। इन समस्त मतदाताओं को शतप्रतिशत मैदान के लिए तैयार किया जा रहा है।
स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि युवा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए जनपद के 72 इंटर कॉलेजों में मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन किया गया है जबकि 10 डिग्री कॉलेजों, 05 पॉलीटेक्निको, 06 आईटीआई, 01 इंजीनियरिंग कॉलेज, 01 नर्सिंग कॉलेज में 50 कैंपस एंबेसडर बनाए गए हैं।
स्वीप के सह समन्वयक प्रो डीएस नेगी ने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु अभी तक लगभग विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों में पचास से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है जिसमें प्रमुख रूप से जागरूकता रैली, निबंध, भाषण, स्लोगन, मेहंदी, चित्रकला, स्वीप दीप, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय गढ़वाली भाषा में जिंगल, गाना, नारे तैयार कर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।
इसी के तहत स्वीप टीम द्वारा पिछले चुनाव के सबसे कम मत प्रतिशत वाले मतदेय स्थलों का भ्रमण किया जा रहा है। स्वीप टीम ने जनवरी प्रथम सप्ताह में वृद्धाश्रम, दिव्यांग केंद्रों, परलैंगिक समूहों से भेंट कर उन्हे मतदाता सूची में नाम लिखवाने एवं वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्वीप चमोली द्वारा देहरादून में भी प्रदर्शनी लगाई गई जिसे राज्यपाल द्वारा भी सराहा गया।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप टीम द्वारा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, कुकू एप जैसी सोशल मीडिया एप का भी सहारा लिया जा रहा है।