*गोपेश्वर:आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने के जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश।*

*आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी।*

गोपेश्वर।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को निर्वाचन व्यवस्थाओं को लेकर सभी सहायक रिटर्निंग और नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को मतदाता सूची, पोलिंग बूथ, रूट प्लान, स्ट्रांग रूम, सुविधा केन्द्र एवं अन्य निर्वाचन व्यवस्थाओं के बारे में पूरी सूचना दी जाए। ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों एवं वाहन चालकों को मतदान हेतु सुविधा केन्द्र बनाए जाए। स्ट्रांग रूम में बैरिकेडिंग, सीसीटीवी, विद्युत व्यवस्था सहित सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए। बीएलओ के माध्यम से वोटर इनफार्मेशन स्लिप का समय पर शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। होम वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों को आवश्यक प्रशिक्षण दें। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन करते हुए इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। सी-विजिल, शिकायत प्रकोष्ठ एवं टोल फ्री नंबरों पर मिलने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एआरओ को आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। एमसीएमसी से अनुमति लिए बिना सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने और फेक न्यूज के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। जनपद की प्रवेश सीमाओं पर सीसीटीवी के साथ कड़ी चौकसी बरती जाए।

बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed