गोपेश्वर (चमोली): व्यय प्रेक्षक ने किया निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण।*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यय प्रेक्षक वीरेन्द्र कुमार ने सोमवार को चमोली पहुंचकर निर्वाचन कंट्रोल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल में शिकायत रजिस्टर को अवलोकन करते हुए शिकायतों के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य निर्वाचन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधितों को समय से सूचित करने के निर्देश दिए। इस दौरान नोडल अधिकारी व्यय लेखा/मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी, एटीओ विनोद कुमार सहित सभी सहायक व्यय लेखा अधिकारी मौजूद थे।