गोपेश्वर: अरिहंत अस्पताल चमोली ने बीआरओ हेलंग में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का किया आयोजन, 70 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ।
अरिहंत अस्पताल चमोली ने बीआरओ हेलंग में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का किया आयोजन, 70 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ।
गोपेश्वर (चमोली)। आज दिनांक 22 फरवरी 2024 को अरिहंत अस्पताल चमोली की चिकित्सकीय टीम द्वारा बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (B.R.O.) हेलंग में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अरिहंत अस्पताल के चिकित्सकीय टीम के हड्डी रोग विशेषज्ञ, पेट, लिवर रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक एवं सामान्य रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
शिविर में शुगर एवं बी. पी. की जाँच निशुल्क की गयी। इसके साथ ही शिविर में 70 से अधिक मरीजों द्वारा निशुल्क परामर्श शिविर का लाभ प्राप्त किया।
शिविर के लिये बी.आर.ओ. कमांडिंग ऑफिसर मेजर प्रतीक काले एवं उनकी पूरी टीम द्वारा शिविर में आयी हुई अरिहंत अस्पताल चमोली की पूरी चिकित्सकीय टीम का आभार् व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर शिविर में कमांडिंग ऑफिसर बी.आर.ओ. मेजर प्रतीक काले, कैप्टेन दीपक अस्पताल प्रबंधक इंदरवीर राणा एवं अरिहंत अस्पताल चमोली की चिकित्सकीय टीम मौजूद रही।