गोपेश्वर: गोपेश्वर महाविद्यालय में शुरू हुआ वार्षिक क्रीड़ा समारोह, पुरुष और महिला वर्ग कबड्डी में बीए संकाय ने प्रथम और विज्ञान संकाय ने दूसरा स्थान किया प्राप्त।
गोपेश्वर महाविद्यालय में शुरू हुआ वार्षिक क्रीड़ा समारोह,
पुरुष और महिला वर्ग कबड्डी में बीए संकाय ने प्रथम और विज्ञान संकाय ने दूसरा स्थान किया प्राप्त।
गोपेश्वर।
गोपेश्वर महाविद्यालय में सोमवार को वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह समारोह प्रारंभ हो गया है। समारोह का सुभारंभ करते हुएप्राचार्य प्रो.केएस नेगी ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियां भी शिक्षा का जरूरी हिस्सा है।
क्रीड़ा सचिव डॉ.एएम तिवारी ने बताया कि खेल समारोह पूरे सप्ताह चलेगा जिसमें विभिन्न प्रकार की इंडोर एवं आउटडोर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
आज आयोजित प्रतियोगिताओं में पुरुष और महिला वर्ग कबड्डी में बीए संकाय ने प्रथम और विज्ञान संकाय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शतरंज में शिक्षा संकाय ने महिला और पुरुष वर्ग दोनों में बाजी मारी, द्वितीय स्थान विज्ञान वर्ग ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ नाभेंद्र गुसाईं, डॉ दीपक दयाल, डॉ राकेश मिश्रा, डॉ रूपेश कुमार, डॉ चंद्रेश कुमार, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ वंदना, डॉ घनश्याम, डॉ हर्षी खंडूरी, डॉ भावना मेहरा, डॉ संध्या गैरोला, डॉ मनीष मिश्रा, छात्र संघ अध्यक्ष आयुष गौड़, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे।